13 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी. 13 नवंबर को उसकी प्रैक्टिस का दूसरा दिन रहा. इसमें विराट कोहली भी शामिल हुए.
उनके अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन पहली बार दूसरे दिन प्रैक्टिस के लिए उतरे. कोहली ने घंटेभर से ज्यादा समय तक बैटिंग का अभ्यास किया.
इस दौरान प्रैक्टिस से पहले नेट्स को पूरी तरह से काले कपड़े से ढक दिया गया. मगर यह किसी टोटके के लिए नहीं किया गया, बल्कि प्रैक्टिस को सीक्रेट रखने के लिए हुआ है.
इस दौरान कोई भी ऐसी जगह नहीं छोड़ी गई जहां से प्रैक्टिस को देखा जा सके. मुख्य कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल भी मौजूद रहे.
ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट का यह नया दांव है. प्रैक्टिस के दौरान स्टाफ को भी मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है.
वीडियो...
कोहली सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे. वे परिवार के साथ पहुंच गए थे. इसके बाद 3-4 बैच में टीम इंडिया के बाकी सितारे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.
कप्तान रोहित शर्मा अभी तक नहीं पहुंचे हैं. वे पिता बनने वाले हैं इस वजह से मुंबई में ही हैं और बताया जाता है कि उन्होंने वहीं पर प्रैक्टिस शुरू कर दी.