भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी पकड़ाई... श्रीलंका में बुरे हाल पर कोच का खुलासा

21 Aug 2024

Getty, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस पर अब बड़ा खुलासा हुआ है.

यह खुलासा भारतीय टीम के नए असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने किया. उन्होंने कहा कि स्पिन अब बल्लेबाजों की कमजोरी बन गई है.

डसकाटे ने 'टॉकस्पोर्ट क्रिकेट' से कहा- हम श्रीलंका में हार गए. भारत की मानसिकता रही कि वे विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.

उन्होंने कहा- हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है. हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया, जो हमेशा से टीम की ताकत रही है.

कोच ने कहा कि अब स्पिन गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी बन गई है. उन्होंने कहा- मगर अब स्पिन खेलने में हम थोड़ा पीछे रह गए हैं. 

डसकाटे बोले- यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं. जिससे हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें.