21 February, 2022

CA की पढ़ाई करते-करते क्रिकेटर बन गए वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज में सभी को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना लिया है.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

उनके खेल को देखते हुए लग रहा है कि टीम इंडिया के लिए फिनिशर की  तलाश पूरी हो गई है.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

25 दिसंबर 1994 को जन्मे वेंकटेश अय्यर क्रिकेट से अलग चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अपना करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे थे.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

उन्होंने साल 2016 में CA का इंटरमीडिएट एग्जाम भी निकाल लिया था.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

उन्होंने अपनी मां के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया. 19 साल की उम्र तक वह सिर्फ मौज-मस्ती के लिए क्रिकेट खेलते थे.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

साल 2018 में एक  CA की एक जॉब ऑफर हुई, तो उन्हें पढ़ाई और खेल में से किसी एक को चुनना था. उन्होंने क्रिकेट को चुना.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

उनके इस फैसले में घरवालों ने पूरा साथ दिया.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

अय्यर ने 2015 से ही मध्य प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

इसके बाद साल 2018-19 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया. वहां उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन कर दिखाया.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

उनके इसी खेल को देखते हुए कोलकाता की टीम ने अय्यर को IPL 2021 के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

IPL 2021 के दूसरे चरण में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

Pic credit: venkatesh.iyer2512
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More