भारतीय टीम को तगड़ा झटका... तीन महीने के लिए बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज!

28 Oct 2024

Getty, PTI, BCCI, AFP, Instagram

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

रफ्तार के किंग कहे जाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को नहीं चुना गया है. वो चोट के चलते बाहर हैं. यह भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका है.

टेलीग्राफ के मुताबिक, 22 साल के मयंक रणजी का चौथा या 5वां राउंड खेलेंगे, लेकिन वो रिकवरी नहीं कर पाए. वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रिजर्व पेसर के तौर पर भी जगह नहीं बना सके.

टाइम्स नाउ ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा- मयंक की पीठ में फिर से दिक्कत हो गई है. यहां स्ट्रेस फ्रैक्चर का मामला हो सकता है. NCA के अनुसार रणजी खेलना भी मुश्किल होगा.

मयंक के पर्सनल कोच देवेंद्र शर्मा ने कहा कि उनको टीम मैनेजमेंट ने खेलने से मना किया है. ऐसे में फरवरी में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.

इसका मतलब ये है कि मयंक 3 महीने तक बाहर रहेंगे. उनको नई चोट लगी है. फिलहाल कोशिश यही हो रही है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर लें.