'यार, ये 19वां ओवर IPL में भी...',  लोगों के निशाने पर ये बॉलर

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

अर्शदीप सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने मुंबई के ख‍िलाफ 3 मई को 3.5 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट झटका.

पिछले तीन गेम्स में अर्शदीप सिंह ने दूसरी बार 50 से ज्यादा रन दिए हैं, इससे पहले उन्होंने ऐसा कारनामा कभी भी नहीं किया था. 

अर्शदीप की आठ गेंदों पर तिलक वर्मा ने ही 24 रन जड़ दिए, इसमें एक 102 मीटर का छक्का भी शामिल रहा.

सोशल मीडिया पर अर्शदीप को लेकर कई मीम्स शेयर किए गए. एक मीम्स में लिखा था- ये 19वां ओवर तो IPL में भी पीछा नहीं छोड़ रहा है.

दरअसल, अर्शदीप पिछले कुछ मौकों पर टीम इंडिया की जर्सी में खेले तो उनकी 19वें में खूब धुनाई हुई थी.

अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन के बाद कई फैन्स बिफरे हुए नजर आए, एक शख्स ने तो पंजाब पुलिस को भी टैग कर दिया.

मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ 3 मई के मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन दे डाले, जो उनका आईपीएल करियर में अब तक का सबसे महंगा स्पेल है.

अर्शदीप के पहले ओवर में 16 रन, दूसरे ओवर 21 रन, तीसरे ओवर 16 रन आए. स्पेल का अंत 3.5 ओवर और 66 रनों के साथ हुआ. 

अर्शदीप सिंह को महज 1 सफलता मिली. उन्होंने ईशान किशन (75 रन, 41 गेंद) को पेवेलियन भेजा.

वैसे एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बाश‍िल थाम्पी हैं, थाम्पी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. थाम्पी ने 4 ओवर में 70 रन दिए थे.

वहीं इस सीजन में में गुजरात टाइटन्स के यश दयाल ने 9 अप्रैल को 4 ओवर में 69 रन खर्च कर डाले. यह वही मैच था जब रिंकू सिंह ने लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़े थे.