टीम इंडिया के लिए खेल चुके चुके नीतीश राणा वर्तमान में यूपी टीम की घरेलू क्रिकेट में कमान संभाल रहे हैं.
नीतीश ने पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी संभाली थी.
इन फोटोज में यह कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में दिख रहा है.
नीतीश ने इस दौरान पत्नी साची मारवाह को सातवीं एनिवर्सरी और जन्मदिन की बधाई दी.
राणा ने लिखा- तुम मेरे साथ पहले दिन से हो, तुम्हारी मौजूदगी मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है.
नीतीश और साची की की शादी 18 नवंबर 2019 को हुई थी. साची रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं.
नीतीश की कप्तानी में KKR ने आईपीएल 2023 के14 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की थी, 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह कोलकाता की टीम 7वें नंबर पर रही थी.
KKR के लिए नीतीश राणा ने पिछले आईपीएल सीजन के 14 मैचों में 31.77 के एवरेज और 140.96 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे, वहीं 3 विकेट भी झटके थे.
नीतीश राणा वैसे टीम इंडिया के लिए 1 वनडे (कुल 7 रन) और 2 टी20 (15) खेल चुके हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है.