पत्नी के साथ जंगल में पहुंचा टीम इंडिया का ख‍िलाड़ी, फिर...

13 Jan 2024 

Credit: Instagram, Getty

टीम इंडिया के स्टार ख‍िलाड़ी शार्दुल ठाकुर की पत्नी म‍िताली पारुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. 

वह अक्सर शार्दुल संग कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. कपल की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी. 

हाल में म‍िताली ने शार्दुल संग जंगल सफारी के फोटो शेयर किए. इसमें जिराफ और शेर भी द‍िखे. 

ये फोटो साउथ अफ्रीका के दौरे के हैं, जहां शार्दुल टीम इंडिया के साथ गए थे. 

शार्दुल सेंचुर‍ियन में पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे. जहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके बाद उन्हें केपटाउन टेस्ट से बाहर कर द‍िया गया. 

ठाकुर ने 101 रन देकर 1 विकेट हास‍िल किया था, वहीं दोनों पार‍ियों में उन्होंने कुल 26 रन बनाए थे. 

वहीं शार्दुल ODI वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिखे थे, जहां 3 मैचों में उनके नाम एक भी सफलता नहीं लगी थी. 

शार्दुल ने 11 टेस्ट (31 विकेट, 331 रन), 47 वनडे (65 विकेट, 329 रन), 25टी20 इंटरनेशनल (33 विकेट, 69 रन) खेले हैं.