ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब छठी बार जीता था.
इस हार के बाद अहमदाबाद के स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे.
मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया था, जिन्होंने मुश्किल वक्त में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात को याद किया है.
सूर्या ने बीसीसीआई से कहा, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री ड्रेसिंग रूम में आए. सबसे मिले और सबको मोटिवेशन दिया. उन्होंने हमें एक ही चीज कही कि ये स्पोर्ट है और इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है.'
सूर्या कहते हैं, 'थोड़ा टाइम इससे उबरने में लगेगा, लेकिन उनका ड्रेसिंग रूम में आना बड़ी बात थी. देश का लीडर ड्रेसिंग रूम में आकर आपको मोटिवेशन दे रहा है, वो बहुत बड़ी बात थी. हमने उनकी बातें ध्यान से सुनी. आने वाले टूर्नामेंट्स में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे.'
सूर्यकुमार फिलहाल टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से पराजित किया था.