चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है.
Credit: SOCIAL MEDIA
30 सितंबर को स्क्वैश में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.
पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
आखिरी गेम जीतते ही अभय सिंह ने अपना रैकेट फेंक दिया. इस दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा रही थी.
फाइनल मुकाबले के दौरान शुरुआती गेम को पाकिस्तान ने जीता. फिर सौरव घोषाल ने कमाल करते हुए मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.
इसके बाद तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में अभय सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर भारत को विजय दिला दी.
एशियन गेम्स के स्क्वैश इवेंट में भारत का ये सिर्फ दूसरा गोल्ड मेडल रहा. इससे पहले साल 2014 में मेन्स टीम ने मलेशिया को हराकर गोल्ड जीता था.