महाकाल मंदिर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, भस्म आरती में लिया भाग

15 JAN 2024

Credit: ANI/Getty/JIO

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से धांसू जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.

सीरीज जीतने के बाद तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे.

पूजा अर्चना के साथ-साथ चारों खिलाड़ियों ने भस्म आरती में भी भाग लिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

दूसरे टी20 में भारतीय टीम की जीत में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई.

यशस्वी ने 5 चौके और छह छक्के की मदद से 34 गेंदों पर 68 रन बनाए. वहीं शिवम ने 32 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और चार छक्के शामिल रहे.

दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.