भक्ति में लीन हुए भारतीय खिलाड़ी... मैच से पहले किया अनुष्ठान, VIDEO

23 NOV 2023

Credit: Getty/ICC

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में है.

पहले मैच से पहले तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने विशाखापत्तनम के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

सुंदर और तिलक ने वहां विशेष अनुष्ठान में भी भाग लिया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज में कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं.

इस टी20 सीरीज के जरिए अक्षर पटेल भी मैदान पर वापसी कर रहे हैं. अक्षर इंजरी के चलते वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे.

भारतीय टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके वर्ल्ड फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगा.

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.