02 Jan 2025
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
फिलहाल, सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. जबकि आखिरी यानी निर्णायक टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में कुल 3 बदलाव हो सकते हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और पेसर आकाश दीप को बाहर किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभाल सकते हैं.
कोच गौतम गंभीर ने आकाश के बाहर होने की पुष्टि कर दी है. दूसरी ओर खराब फॉर्म के चलते विकेटकीपर ऋषभ पंत का पत्ता भी कट सकता है.
ऐसे में रोहित की जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. वो नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं.
जबकि आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स में कृष्णा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
दूसरी ओर यदि पंत को बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को एंट्री मिल सकती है. यदि ऐसा होता है तो इस सीरीज में जुरेल और कृष्णा का यह पहला टेस्ट होगा.
भारतीय संभावित प्लेइंग-11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.