Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले हैं.
पहले टेस्ट और वनडे सीरीज का आयोजन होना है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस पहुंच चुके हैं.
बारबाडोस पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने बीच वॉलीबॉल खेला. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में विराट कोहली, अजिक्य रहाणे समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
खास बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने यह वीडियो शूट किया.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम उन कड़वी यादों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी.
पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी.