वर्ल्ड कप में परेशान भारतीय टीम... मिल रहा ठंडा खाना, BCCI ने उठाया ये कदम

22 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अपना दम दिखा रही है.

मगर भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब इंतजाम किए गए हैं, जिन्हें जानकर भारतीय फैन्स जरूर निराश हो जाएंगे.

भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में ठंडा खाना मिल रहा है, जिससे प्‍लेयर्स खुश नहीं है. उन्‍हें गरम खाना नहीं मिल रहा.

भारतीय खिलाड़ियों को खाने में सलाद, सैंडविच और चिकन दिया जा रहा है. मगर यह सभी एकदम ठंडा मिल रहा है, जिससे प्लेयर्स नाराज हैं.

ऐसे में BCCI को मामला अपने हाथ में लेना पड़ा. उसने खिलाड़ियों के लिए ताजा खाने की व्यवस्था अपने खर्चे पर किया है.

आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के लिए ठंडे खाने का ही इंतजाम किया है. ऐसे में बीसीसीआई ने अपने प्‍लेयर्स का जिम्‍मा उठाया.

वर्ल्ड कप में रेवेन्‍यू का एक बड़ा हिस्‍सा भारतीय टीम ला रही है. इसके बावजूद टीम को अपने खाने का इंतजाम खुद के बजट पर करना पड़ रहा है.