चैम्प‍ियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड सीरीज के ल‍िए टीम इंड‍िया में ये बदलाव तय? इन चेहरों को मौका

7 JAN 2025 

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरेगी. 

Credit: Getty, PTI, AP, AFP, BCCI 

इंग्लैंड के ख‍िलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले होंगे, इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे. 

फ‍िर भारतीय टीम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में खेलने के ल‍िए उतरेगी. जहां उसके मुकाबले 20 फरवरी (बांग्लादेश), 23 फरवरी (पाकिस्तान), 2 मार्च (न्यूजीलैंड) से है. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को अपने स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी की तारीख की डेडलाइन रखी गई है. 

कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस बात का दावा किया गया है कि चैम्प‍ियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज दोनों के ल‍िए ही भारतीय टीम में बड़े बदलाव होंगे. 

इसी के तहत स‍िडनी टेस्ट में पीठ की समस्या से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड संग सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. 

यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के ख‍िलाफ वनडे और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

वहीं मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है, वह वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. 

DSP स‍िराज इसके अलावा चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में शर्त‍िया खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

वहीं वॉश‍िंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह भी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं. 

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ये खिलाड़ी भी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए  सेलेक्शन के दावेदार: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, हर्षित राणा.