29 SEP 2024
Credit: GETTY
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज की शुरूआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है. इसका पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान शनिवार (28 सितंबर) को कर दिया है.
टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को अराम दिया गया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है.
आईपीएल में CSK के कप्तान और ICC T20 रैंकिंग में 9वें स्थान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी गई है. जबकी बतौर सलामी बल्लेबाज सिर्फ अभिषेक शर्मा को ही शामिल किया गया है.
गिल और जायसवाल के ना होने से ये माना जा रहा था कि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नही हो पाया है.
ऋतुराज ने अपना आखिरी टी-20 मैच जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था. जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 6 वनडे में 115 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. वहीं 23 टी-20 मैचों की 20 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 441 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में युवा तेज गेंदबाज मंयक यादव को जगह दी गई है. वहीं वरुण चक्रवर्ती की भी टीम में वापसी हुई है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (WK), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव .