टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
ईशांत की वाइफ प्रतिमा सिंह ने फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.
प्रतिमा सिंह का भी खेलों से गहरा नाता रहा है. प्रतिमा भारतीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य रह चुकी हैं.
प्रतिमा ने फिजिकल एजुकेशन में मास्टर की डिग्री ले हुई है. बनारस की रहने वाली प्रतिमा और ईशांत की पहली मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. फिर दोनों ने दिसंबर 2016 में शादी कर ली.
ईशांत आखिरी बार साल 2021 में कानपुर में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे.
ईशांत शर्मा ने अब तक अपने करियर में 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं. उन्होंने 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.
35 साल के ईशांत ने वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए हैं.