भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 106 रनों से पटखनी दी.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 56 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली.
इसकी बदौलत टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 201/7 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 95 रनों पर लुढ़क गई.
बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए. जो जन्मदिन वाले दिन टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
वहीं मैच के बाद कुलदीप यादव और सूर्यकुमार कुमार यादव ने मैच से जुड़े मोमेंट्स पर बात की. कुलदीप ने मैच के दौरान अपनी रणनीति भी सूर्या को बताई.
कुलदीप ने कहा कि मैच में उन्होंने रॉन्ग वन गेंदें कम फेंकी, क्विकर वन गेंदें ज्यादा फेंकीं. गेंद थोड़ी नीची रह रही थी, जो उनके पक्ष में गई.
इसी दौरान सूर्या ने तपाक से पूछ लिया कि कहीं चहल के कारण तो आपकी गेंदबाजी अच्छी हुई है क्या, क्या उनका इम्पैक्ट है. जो कल ही वनडे सीरीज के लिए आए हैं.
इस पर कुलदीप ने कहा कि युजवेंद्र चहल का हमेशा से सपोर्ट रहा है, उनसे लगातार गेंदबाजी को लेकर बात होती रहती है. उम्मीद है वनडे में दोनों साथ में खेलेंगे.