PM मोदी ने ऋषभ पंत की मां पर ऐसा क्या बोला, विकेटकीपर हुआ इमोशनल, VIDEO

6 July 2024

Credit: BCCI/PTI/X

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश वापस आ चुकी है. वतन वापसी के बाद भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ.

भारतीय खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. खिलाड़ियों ने इस दौरान पीएम से वर्ल्ड कप के अनुभवों को साझा किया. 

पीएम ने इस दौरान ऋषभ पंत से भी खास बातचीत की. पीएम ने उन पलों को भी याद किया, जब ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे.

पीएम ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद उनकी पंत की मां (सरोज पंत) से बातचीत हुई थी. पीएम ने ऋषभ पंत की रिकवरी की यात्रा को कठिन करार दिया.

पीएम मोदी ने कहा, 'आपकी रिकवरी की यात्रा कठिन थी. मैं आपके (सोशल मीडिया) पोस्ट देखता था, जिसमें पता चलता था कि आपने इस दिन इतना कर लिया उस दिन उतना कर लिया.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने आपकी मां से बात करने से पहले चिकित्सकों की राय ली और उनसे पूछा कि अगर आपको इलाज के लिए देश से बाहर ले जाने की जरूरत है तो बताइए.'

उन्होंने कहा, 'आपकी मां से मेरा कोई परिचय नहीं था लेकिन ऐसा लगा कि मैं उन्हें नहीं, वो मुझे आश्वासन दे रही है. यह गजब की बात है. तभी मुझे लगा कि जिसे ऐसी मां मिली है वह कभी विफल नहीं होगा. और आप ने कर के दिखाया.'

पीएम की बातें सुनकर ऋषभ पंत भी इमोशनल नजर आए. मोदी ने कहा, 'जब मैंने आप से बात की तो आपने कोई गड्ढा या किसी और चीज का बहाना नहीं बनाया. बल्कि आपने कहा कि यह आपकी गलती थी. मैं जीवन में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देता हूं और दूसरों से सीखता हूं. आप भारत के लोगों को प्रेरित करेंगे.'