Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले 8 दिनों के अंदर आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इसके लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड के लिए उड़ान भर दी है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड रवाना होने वाली टीम के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.
फोटोज में सभी भारतीय खिलाड़ी ब्लैक जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. कप्तान बुमराह ने चश्मा लगाया हुआ है.
बता दें कि बुमराह चोट से ठीक होकर लौटे हैं. उन्हें बीसीसीआई ने सीधे टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीन टी20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में खेलने हैं.
इस दौरे के लिए हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स को शामिल नहीं किया.