30 JAN 2025
Credit: Getty/Instagram
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 30 जनवरी से कई मुकाबले शुरू हुए. इसी कड़ी में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल की टीम पंजाब से भिड़ रही है.
यह मुकाबला ऋद्धिमान साहा के लिए खास है. साहा इस मुकाबले के जरिए अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहे हैं.
इस मुकाबले के पहले दिन ऋद्धिमान साहा को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने सम्मानित किया. साहा के लिए यह भावुक पल रहा.
साहा ने फोटोज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आखिरी बार मैदान पर कदम रखते हुए यह एक भावनात्मक और गर्व का क्षण है. ईडन गार्डन्स में CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली द्वारा सम्मानित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
साहा कहते हैं, 'इतने सालों में मिले प्यार, समर्थन और यादों के लिए आभारी हूं. बंगाल क्रिकेट मेरा घर रहा है और यह यात्रा अविश्वसनीय से कम नहीं रही है. इसका हिस्सा बनने के लिए मेरे साथियों, कोचों और प्रशंसकों का धन्यवाद.'
40 साल के साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले.
बतौर विकेटकीपर साहा का प्रदर्शन शानदार रहा. साहा ने टेस्ट में 92 कैच लिए और 12 स्टम्पिंग किए.
साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन बनाए.
साहा ने 170 आईपीएल मैचों में 24.25 के एवरेज से 2934 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे.
आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2024 में ऋद्धिमान साहा गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे.