Aajtak.in/Sports
ICC ODI वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में होगा. ऐसा पहली बार है जब भारत इस टूर्नामेंट का आयोजन अकेले कर रहा है.
इससे पहले भारत 1987, 1996, 2011 में संयुक्त रूप से ODI वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है.
इसी बीच ICC ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का वीडियो सोशल मीडिया पर रिवील किया है.
इस शानदार वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ICC की ये ट्रॉफी आसमान में उड़ाई गई.
ICC ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, समताप मंडल (stratosphere) से पृथ्वी के बीच तक का सफर. वहीं एक अन्य फोटो में ICC ने लिखा- CWC ट्रॉफी स्पेस में...
एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि यह ट्रॉफी धरती से 12000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची है.
दरअसल, समताप मंडल पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी प्रमुख परत है.
वायुमंडल में कुल 6 परतें क्षोभ मंडल, समतापमंडल, मेसोस्फीयर, बाह्य वायुमंडल, बहिर्मंडल, द एज ऑफ आउटर स्पेस होती हैं.
वैसे इस ट्रॉफी को देख फैन्स भी अपनी टीमों के समर्थन में उतर आए. टीम इंडिया के क्रिकेट फैन्स ने कहा- इस बार तो ये ट्रॉफी भारत ही जीतेगा.
वहीं पाकिस्तान और अन्य देशों के क्रिकेट फैन्स अपनी टीम का सपोर्ट करते हुए नजर आए.
भारत ने आखिरी बार ODI वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
वहीं 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.