टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतना पक्का! बने अजब संयोग
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से मिली है
टीम इंडिया अब भी 3 में से 2 मैच जीतकर अपने ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है, टीम के 4 पॉइंट्स हैं
अफ्रीकी टीम से हारने के बाद भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के अजब संयोग बन रहे हैं
दरअसल, इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब भी उसे अफ्रीका टीम से ही हार मिली थी
तब साउथ अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी और सीधे खिताब जीता था
2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था, इस बार भी ऐसा ही संयोग बना है
इस बार आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के साथ इंग्लैंड को हराया, ये भी भारत के लिए बड़ा संकेत है
2011 की तरह इस बार भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से ही वॉर्म-अप मैच खेले
खास बात यह है कि नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीम 2011 के वर्ल्ड कप में भी भारत के ग्रुप में ही थीं