29 Aug 2024
Credit: Getty/AP/AFP/Social Media
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.
बारिश एवं बाढ़ के चलते गुजरात के 18 जिले प्रभावित हैं. कई जिलों में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सेना को तैनात कर दिया गया है.
वडोदरा के हालात भी कुछ ठीक नहीं हैं. वडोदरा के निचले इलाकों के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव भी वडोदरा की बाढ़ में फंस गईं.
राधा ने बताया कि वो बाढ़ में बुरी तरह घिर गई थीं और उन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बचाया.
राधा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए थे. हमें बचाने के लिए NDRF का बहुत-बहुत धन्यवाद.'
24 साल की राधा ने भारतीय महिला टीम के लिए 4 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 91 विकेट चटकाए.
राधा को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है. वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में होना है.