टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार 13वीं द्विपक्षीय सीरीज में हराया. पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए. शुभमन गिल (85), संजू सैमसन (51), ईशान किशन (77) सभी के बल्लों से रन निकले.
इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. सूर्या ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए.
जवाब में खेलने उतरी विंडीज की टीम महज 35.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई.
इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार गेंदबाजी कर 8 विकेट लिए. इतनी शानदार गेंदबाजी के बावजूद उनकी चर्चा नहीं हुई.
बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में शार्दुल ने कातिलाना गेंदबाजी की. इस प्रदर्शन से उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलना तय माना जा रहा है.
लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ने अब तक 38 वनडे में 58 विकेट लिए हैं. 10 टेस्ट में 30 और 25 टी20 में उनके नाम 33 विकेट हैं.
शार्दुल के साथ प्लस प्वाइंट यह है कि वह तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 106.06 और टी20 में 181.57 है.
शार्दुल मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं.
वह 75 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 245 विकेट ले चुके हैं. वहीं 100 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 160 विकेट हैं.