बावुमा बने महान क्रिकेट कप्तान? ये बेम‍िसाल रिकॉर्ड कर देगा हैरान 

10 DEC 2024

हाल में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, ज‍िसे साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया. 

इस सीरीज में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (327 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया, इस कारण उनको 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. 

श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने WTC की प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पोजीशन हास‍िल की. 

अब साउथ अफ्रीका 63.33% जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 60.71% के साथ दूसरे और भारत 57.29% के साथ तीसरे स्थान पर है. 

वहीं इसी सीरीज के खत्म होने के साथ ही टेम्बा बावुमा ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी मैंटेन किया है. 

दरअसल, उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं हारी है. 

बावुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं, इनमें एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं 6 टेस्ट जीते हैं. 

वहीं इन 7 मैचों में बतौर कप्तान बावुमा ने 632 रन 57.45 के एवरेज से बनाए हैं. जबकि ओवरऑल  61 टेस्ट में उन्होंने 3429 रन 37.27 के एवरेज से बनाए हैं. 

वैसे अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रत‍िशत के मामले में अली बाचर सबसे आगे हैं, उनकी  कप्तानी में अफ्रीका ने 4 में से 4 टेस्ट जीते हैं.वहीं एडेन मार्करम की कप्तानी में भी ऑस्ट्रेल‍िया ने 2 में से 2 मुकाबले जीते थे.   

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कप्तानी कुल 108 मैचों में ग्रीम स्म‍िथ ने की थी. इनमें 53 टेस्ट अफ्रीका ने जीते, 28 हारे और 27 ड्रॉ रहे.