9 JAN 2025
Credit: Instagram/Getty Images
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर टेम्बा बावुमा इस समय सुर्खियों में हैं. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है.
फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. फाइनल मुकाबला 11-15 जून के दौरान क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
टेम्बा बावुमा ने नौ टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को आठ में जीत दिलाई. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. यानी उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम एक भी मैच नहीं हारी है.
बावुमा के इस रिकॉर्ड को देखकर साउथ अफ्रीकी फैन्स काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार साउथ अफ्रीकी टीम खिताबी सूखे को खत्म करेगी.
टेम्बा बावुमा अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. बावुमा की पत्नी का नाम फिला लोबी है.
दोनों की शादी 26 अगस्त 2018 को वेस्टर्न केप प्रांत के फ्रैंसचोक में हुई थी. इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और प्रोटियाज क्रिकेटर्स शामिल हुए थे.
शादी से पहले फिला और टेम्बा बावुमा ने एक-दूसरे को करीब चार सालों तक डेट किया था. फिला के चलते ही बावुमा ने जोहानिसबर्ग बेस्ड टीम हाईवेल्ड लायंस के लिए फिर से खेलने का फैसला किया.
फिला लोबी फाइनेंस एंड रियल एस्टेट सब्जेक्ट में ग्रेजुएट हैं. फिला ने जोहानिसबर्ग स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर अपनी पेशेवर जर्नी शुरू की. वहां पर उन्होंने चार साल बिताए.
फिर फिला ने साल 2016 में लोबी प्रॉपर्टीज की स्थापना की. इस एजेंसी का कार्य जोहानिसबर्ग और केपटाउन में लक्जरी संपत्तियां बेचना है.
2018 में बावुमा की वाइफ ने फिला लोबी फाउंडेशन की स्थापना की. यह फाउंडेशन साउथ अफ्रीका में वंचित बच्चों और परिवारों के उत्थान के लिए समर्पित है.
अक्टूबर 2023 में टेम्बा बावुमा और फिला लोबी पैरेंट्स बने थे. दोनों के बेटे का नाम लिहले है.
कप्तान के तौर पर बावुमा ने बल्ले से भी सनसनीखेज प्रदर्शन किया है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में 327 रन (एक शतक भी शामिल) और पाकिस्तान के खिलाफ इतने ही मैचों में 177 रन (एक शतक भी शामिल) बनाए.