Aajtak.in
PTI and Instagram/Rivabajadeja
एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) ने पुरुष सिंगल्स कैटेगरी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है.
इसमें सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक बार फिर नंबर-1 के पायदान पर काबिज हो गए हैं
जोकोविच ने यह मुकाम हाल ही में हुए फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर हासिल किया. फाइनल में कैस्पर रुड को हराया था.
दूसरी ओर लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले स्पेनिश स्टार राफेल नडाल का ATP रैंकिंग में बुरा हाल हुआ है
नडाल रैंकिंग में 121 पायदान नीचे लुढ़क गए हैं. 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता नडाल 136वें नंबर पर पहुंच गए हैं
बता दें कि नडाल इस समय कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं. इसी कारण वो फ्रेंच ओपन 2023 भी नहीं खेल सके थे.
जोकोविच ने फ्रेंच ओपन जीतकर नडाल को पछाड़ा है और सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं.
36 साल के जोकोविच 2 ग्लैंड स्लैम और जीतते हैं, तो महिलाओं में मार्गरेट कोर्ट (24 ग्रैंड स्लैम) को भी पीछे छोड़ देंगे