21 Mar 2024
Credit: Getty Images
बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी अरीना सबालेंका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
साबलेंका के बॉयफ्रेंड रहे कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव ने आत्महत्या कर ली थी. मियामी पुलिस के मुताबिक कोल्टसोव ने कमरे की बालकनी से छलांग लगा दी.
सबालेंका ने इसे लेकर कहा, 'कॉन्स्टेंटिन की मृत्यु एक अकल्पनीय त्रासदी है. अब जब हम साथ नहीं थे, तो मेरा दिल टूट गया है. कृपया इस कठिन समय में मेरी और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.'
कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव आइस हॉकी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सबालेंका के साथ तीन साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में थे.
कोल्टसोव ने बेलारूस के लिए दो शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लिया था. इसके साथ ही उन्होंने नौ बार विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया.
अरीना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन की मौजूदा चैम्पियन हैं. वर्ल्ड नंबर-2 सबालेंका ने पिछले साल भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीता था.
सबालेंका ने चीन की झेंग किनवेन को हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता था. 2013 के बाद ऐसा पहला मौका है जब वूमेन्स सिंगल्स में किसी खिलाड़ी ने अपना टाइटल डिफेंड किया.