ये ग्लैमरस टेनिस स्टार हुई बीमार, फ्रेंच ओपन के बीच में आया बड़ा अपडेट

Aajtak.in/Sports

3 June 2023

Credit: Getty, Social Media

कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना का शुमार दुनिया की ग्लैमरस टेनिस खिलाड़ियों में होता है.

अब एलेना रिबाकिना ने पेरिस में जारी फ्रेंच ओपन 2023 के बीच से ही हटने का फैसला किया है. 

एलेना रिबाकिना को तीसरे राउंड में स्पेन की सारा सोरिबेस टॉर्मो का सामना करना था.

23 वर्षीय रिबाकिना ने कहा, 'मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा थी और बीती रात सो भी नहीं पाई. मुझे बुखार और सिरदर्द था, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.'

रिबाकिना कहती हैं, 'मैंने वार्म-अप में खेलने की कोशिश की लेकिन मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से हटना सही फैसला है.' रिबाकिना ने बिना कोई सेट गंवाए राउंड-32 में प्रवेश किया था.

रिबाकिना ने बताया कि वह 3 जुलाई से शुरू होने वाले विम्बलडन चैम्पियनशिप के लिए रिकवरी पर ध्यान देंगी.

चौथी सीड एलेना रिबाकिना ने पिछले साल विम्बलडन चैम्पियनशिप अपने नाम की थी.