'मुझे खाने में जहर दिया...', जोकोविच के दावे ने किया सन्न, जानें कब हुआ ऐसा 

10 JAN 2025

टेन‍िस स्टार नोवाक जोकोविच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, ज‍िसे जानकर उनके फैन्स हैरान हैं. कुल म‍िलाकर खेल जगत इस बात से ह‍िल गया है. 

Credit: Getty, AP, Social Media

जोकोविच ने कहा विवादास्पद वीजा प्रकरण के बीच जनवरी 2022 में मेलबर्न में हिरासत के दौरान उन्हें खाने में जहर दिया गया था.

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से पहले ट्रैवल डॉक्युमेंट में  गलत जानकारी देने की बात स्वीकार करने के बाद हिरासत में लिया गया था. 

तब वीजा रद्द होने के बाद जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से ड‍िपोर्ट कर दिया गया. कानूनी कार्यवाही के दौरान, उन्हें मेलबर्न के एक होटल में ही रहना पड़ा था. 

जोकोविच ने GQ से बात करते हुए कहा- मुझे कुछ हेल्थ इशू थे. मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था जिससे मेरे अंदर जहर हो गया था. मेरे खाने में जहर था. 

उन्होंने अपने लक्षणों को तब गंभीर फ्लू जैसा बताया, लगातार हेल्थ खराब होने के बाद तब उनकी आगे जांच की गई थी. 

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने खुलासा किया कि सर्बिया लौटने पर टॉक्स‍िकलॉजी टेस्ट किया गया. 

इस दौरान पता चला कि उनके शरीर में सीसा (lead) और पारा (mercury) सहित भारी धातुओं का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च स्तर पर था.

तब टेनिस स्टार जोकोव‍िच को 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा था. तब वैक्सीनेशन से संबधी जरूरत भी पूरी नहीं हो सकीं थी, इसके बाद उनको यूएस ओपन में प्रतिस्पर्धा करने से भी रोक दिया था.

इस मुश्किल दौर के बावजूद जोकोविच 2023 में ऑस्ट्रेलिया लौटे और अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था. हालांकि, उन्होंने माना कि इस अनुभव ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया था.