फ्रेंच ओपन में स्टार प्लेयर की लव स्टोरी, मैच जीतने के बाद गर्लफ्रेंड का रिएक्शन वायरल

फ्रेंच ओपन में स्टार प्लेयर की लव स्टोरी, मैच जीतने के बाद गर्लफ्रेंड का रिएक्शन वायरल

Aajtak.in

3 June 2023

Getty, IPL and Social Media

IPL 2023 सीजन खत्म हो गया है. मगर इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खुमार छाया हुआ है.

पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.

फ्रिट्ज ने फ्रांस के ही आर्थर रिंडरकनेक को 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया. इस जीत के बाद फ्रिट्ज की लव स्टोरी भी देखने को मिली.

स्टैंड में दर्शकों के बीच फ्रिट्ज की गर्लफ्रेंड मॉर्गन रिडल (Morgan Riddle) भी बैठी नजर आईं. उन्होंने भी खूब चीयर किया.

एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मैच जीतने के बाद फ्रिट्ज को देखकर मॉर्गन प्यार भरी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं

फ्रिट्ज और मॉर्गन हमउम्र हैं. अमेरिका के मियामी की रहने वाली मॉर्गन पेशे से मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर मशहूर इंफ्लुएंसर भी हैं

फ्रेंच ओपन में टेलर फ्रिट्ज ने भले ही अपना मुकाबला जीता हो, लेकिन मॉर्गन की एक मुस्कान ने पूरी महफिल लूट ली