'टाइम आउट' हो जाता ये पाक‍िस्तानी क्रिकेटर? बाल-बाल बचा, VIDEO 

3 SEP 2024

Credit: Getty, Social Media, PCB

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलप‍िंडी में खेला गया. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

 मैच के चौथे दिन एक द‍िलचस्प नजारा देखने को मिला. इसकी वजह रही 10वें नंबर के पाकिस्तानी बल्लेबाज अबरार अहमद की हरकत...

दरअसल, अबरार ने टाइम आउट से बचने के लिए मैदान में दौड़ लगा दी. यह देख बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हंसने लगे. 

इस दौरान अबरार के हाथ ऐक ग्लव्स भी छूट गया, लेकिन वह जैसे तैसे कर मैदान में भागते हुए पहुंच ही गए. 

देखें वीडियो 

ध्यान रहे 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के ख‍िलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट क‍िया था. 

तब मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट की हिस्ट्री में टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए थे. 

'टाइम आउट' कोई ख‍िलाड़ी त‍ब करार दिया जाता है जब किसी प्लेयर के आउट या रिटायरमेंट होने के 3 मिनट से ज्यादा के समय के बाद क्रीज पर पहुंचता है.