28 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
इंदौर में चलता है कोहली-पुजारा का सिक्का, रोहित का हाल खराब
Getty and Social Media
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है.
Getty and Social Media
अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में बुधवार (1 मार्च) से खेला जाएगा.
Getty and Social Media
इंदौर के मैदान पर यदि टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए, तो मौजूदा टीम में विराट कोहली ही किंग दिख रहे.
Getty and Social Media
विराट कोहली ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 2 टेस्ट खेले, जिसकी 3 पारियों में 228 रन बनाए हैं.
Getty and Social Media
होल्कर स्टेडियम में कोहली का औसत 76 का रहा और उनकी बेस्ट पारी 211 रनों की रही है.
Getty and Social Media
यहां अजिंक्य रहाणे ने 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा 297 रन बनाए, मगर वो इस वक्त टीम में नहीं हैं.
Getty and Social Media
कोहली के बाद चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा है, जिन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 196 रन बनाए हैं
Getty and Social Media
कप्तान रोहित शर्मा का होल्कर स्टेडियम में बेहद बुरा हाल होता है. वह एक फिफ्टी लगा सके हैं.
Getty and Social Media
रोहित ने यहां 2 टेस्ट की 2 पारियों में सिर्फ 57 रन बनाए. उनसे ज्यादा जडेजा ने 77 रन बना दिए.
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!