न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को वेलिंग्टन टेस्ट मैच में सिर्फ 1 रन से हराकर इतिहास रचा.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथा मौका है जब किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद जीत दर्ज की हो.
इंग्लैंड ने इस मैच में पहली पारी में 435 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में सिर्फ 209 रन बना पाई.
इंग्लैंड ने बाद में फॉलोऑन खिलाया तो न्यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए, आखिर में इंग्लैंड 256 रन बना पाया.
न्यूजीलैंड से पहले तीन बार कोई टीम फॉलोऑन के बाद टेस्ट में जीत दर्ज कर पाई है.
भारत ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता टेस्ट में फॉलोऑन खेलने के बाद हराया था.
इनके अलावा इंग्लैंड ने 1894 और 1981 में फॉलोऑन खेलने के बाद टेस्ट में जीत दर्ज की थी.