8 OCT 2024
Credit: Social Media
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक झटका था. जो उसका लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल था. टोक्यो में भी भारत ने कांस्य पदक ही जीता था.
भारत ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर मेडल अपने नाम किया था.
इस बीच भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने मेडल की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं.
हार्दिक सिंह ने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में विजेताओं को दिए जाने वाले पदकों की गुणवत्ता पर निराशा व्यक्त की.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में भारतीय मिडफील्डर ने पदक की गुणवत्ता का खुलासा किया, जिसे देखकर लग रहा है कि बहुत यह बहुत ज्यादा घिस गया है.
हार्दिक ने कहा- हमें बताया गया कि पदक में एफिल टॉवर से निकला लोहा मिला था, मुझे उम्मीद है कि यह सच है, उनका एक ही काम था, अच्छी गुणवत्ता वाला पदक बनाना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
हार्दिक यहीं नहीं रुके और कहा इसमें कोई समस्या नहीं है, फिर भी, मैं यही कहूंगा कि यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त हुआ था, जबकि इसकी शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी. ऐसे में मेडल का 2 महीनों के अंदर खराब होना कई सवाल खड़े करता है.