प्रेमानंद महाराज के सामने रोने लगी द ग्रेट खली की बेटी, देखें भावुक वीडियो

6 Aug 2024

Getty, Bhajan Marg, Social Media

WWE में तहलका मचाने वाले भारत के पहले रेसलर द ग्रेट खली ने अपने दौर में अंडरटेकर समेत कई दिग्गजों को हराया है. 

मगर अब यही ग्रेट खली रेसलिंग से दूर हैं और अब वो अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े हैं. यह बात उनके एक नए वीडियो से पता चली है.

ग्रेट खली हाल ही में प्रेमानंद महाराज जी के शरण में पहुंचे थे. इसका एक वीडियो Bhajan Marg यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.

एकांतिक वार्ता में खली ने प्रेमानंद महाराज जी से कई सवाल पूछे. मगर इसी बीच खली की बेटी ने महाराज जी का ध्यान खींचा.

खली अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. उनकी पत्नी ने पूछा कि मेरी बेटी बचपन से श्रीकृष्ण की भक्त है, मगर घर में बाकी भगवान को देखकर कन्फ्यूज है.

इसका जवाब जब महाराज जी ने दिया तो उसी दौरान खली की बेटी श्रीकृष्ण का नाम सुनकर भावुक हो गईं और उनके आंसु छलक पड़े.

यह देख महाराज जी ने कहा कि यह किसी पूर्व जन्म के भजनानंदी संत हैं, तो इस जन्म में अपने भजन पूर्ण करने आए हैं. आप बहुत भाग्यशाली हैं.

वीडियो...