द ग्रेट खली का नाम भारत में हर कोई जानता है. WWE में भारत के पहले ऐसे रेसलर जिन्होंने तहलका मचा दिया था.
WWE में कई जबरदस्त फाइट लड़ने वाले द ग्रेट खली ने अपने दौर में बड़े से बड़े विरोधियों को हराया है.
Photos: WWEद ग्रेट खली की WWE में एंट्री की जबरदस्त कहानी है, जब वह बीच मुकाबले में घुस गए थे और अंडरटेकर को पटक दिया था.
दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE में डेब्यू किया था. वह WWE के चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे.
7 अप्रैल, 2006 को WWE में द अंडरटेकर और मार्क हेनरी का मुकाबला चल रहा था, इस मैच के बीच में द ग्रेट खली ने एंट्री ली थी.
खली को तब कोई नहीं जानता था, उन्होंने आते ही अंडरटेकर से पंगा लिया था. और इस मैच के बीच में आकर अंडरटेकर को पटक दिया था.
आधिकारिक रूप से खली ने 17 अप्रैल, 2006 को WWE में डेब्यू किया था, जिसमें उनका मुकाबला Funaki से हुआ था.
हालांकि, किसी बड़े इवेंट में खली का डेब्यू समरस्लैम में हुआ था जहां उनके सामने अंडरटेकर थे. इस मैच में खली ने 8 मिनट 32 सेकंड में जीत दर्ज की थी.
50 साल के दलीप सिंह राणा ने 2018 में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था, अभी वह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं.