WWE में तहलका मचाने वाले भारत के पहले रेसलर द ग्रेट खली ने अपने दौर में अंडरटेकर समेत कई दिग्गजों को हराया है.
मगर अब यही ग्रेट खली रेसलिंग से दूर हैं और अब वो आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े हैं. यह बात उनके एक नए वीडियो से पता चली है.
ग्रेट खली हाल ही में प्रेमानंद महाराज जी के शरण में पहुंचे थे. इसका एक वीडियो Bhajan Marg यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.
खली ने प्रेमानंद महाराज के सामने 7 सवाल पूछे. इसमें भगवान को कैसे देखा जाए. ढोंगी साधुओं से मन खराब हो जाता है, जैसे प्रमुख सवाल रहे.
खली ने कहा कि एक समय वो मजदूरी किया करते थे. पैर में चप्पल तक नहीं थी. आज उनके पास भगवान की कृपा से बहुत कुछ है.
खली ने कहा कि वो उन्हीं भगवान को देखना चाहते हैं, जिनकी वजह से वो यहां तक पहुंचे हैं. खली ने ये भी कहा कि अब वो राधा-राधा नाम जपा करेंगे.
खली ने कहा कि लोग उनका बहुत फायदा उठाते हैं. यह देखकर उन्हें गुस्सा भी बहुत आता है. मगर खली ने बताया कि वो किसी का बुरा भी नहीं करना चाहते हैं.