WWE के पूर्व चैम्पियन दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
'द ग्रेट खली' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में 'द ग्रेट खली' बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं.
हालांकि चौंकाने वाली बात है कि वह क्रिकेट गेंद नहीं बल्कि फुटबॉल का सामना कर रहे हैं. वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए फुटबॉल को भी छह रनों के लिए भेज देते हैं.
'द ग्रेट खली' ने ये वीडियो खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो देखकर फैन्स भी प्रफुल्लित हो गए.
'द ग्रेट खली' काफी लंबे समय तक WWE में रेसलिंग करते दिखे हैं. हालांकि पिछले कुछ साल से वह WWE से दूर हैं.
51 वर्षीय 'द ग्रेट खली ने 2006 में WWE में एंट्री ली थी. उन्होंने रिक फ्लेयर, अंडरटेकर, केन और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स को हराया था.
'द ग्रेट खली' सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके कई रील्स काफी वायरल होते हैं.