इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
PIC: BCCIआईपीएल 2023 काफी खास रहने वाला है और इस बार के सीजन में पांच नए नियम भी लागू होने जा रहे हैं.
इस बार के आईपीएल में टॉस के बाद टीमें अपना प्लेइंग-11 चुन सकती है. अबतक कप्तानों को टॉस से पहले खिलाड़ियों की सूची मैच रेफरी को देनी होती थी.
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल भी लागू किया जा रहा है. टीमें 14वें ओवर की समाप्ति के बाद इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेंगी.
डीआरएस के नियमों में भी बदलाव हुआ है. अब वाइड और नो-बॉल के फैसले को भी टीमें चैलेंज कर पाएंगी.
गेंद फेंकने से पहले यदि विकेटकीपर या फील्डर अनुचित मूवमेंट करता है तो बैटिंग टीम के खाते में पेनल्टी के 5 रन जोड़ दिए जाएंगे.
स्लो ओवर रेट को लेकर आईपीएल टीमों को सावधान रहना होगा. निर्धारित समय में ओवर्स पूरा नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के दौरान पांच के बजाय केवल चार फील्डर्स 30 यार्ड सर्कल के बाहर रह पाएंगे.