ग्रेट खली WWE के लिए साइन किए जाने वाले पहले प्रोफेशनल भारतीय रेसलर थे. 2006 में डेब्यू करने वाले खली ने कई धमाकेदार परफॉर्मेंस दिए.
जिंदर महल कनाडा से आते हैं लेकिन पंजाब से उनका ताल्लुक रहा है. जिंदर महल का WWE डेब्यू 2011 में हुआ था.
सौरव गुर्जर किकबॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. जनवरी 2018 में सौरव गुर्जर ने WWE के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी रिंकू सिंह राजपूत ने 2018 में WWE के साथ अनुबंध पर साइन किए. रिंकू रिंग में वीर महान के नाम से रेसलिंग करते हैं.
कविता देवी 2016 और 2018 की दक्षिण एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं. कविता रेसलमेनिया में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.
मनप्रीत सिंह रंधावा अपने रिंग नेम महाबली शेरा के नाम से फेमस हैं. साल 2018 में शेरा ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
गदोवर सिंह सहोता ने 1980-1986 के दौरान WWE में धमाल मचाया था. गदोवर रिंग में गामा सिंह के नाम से रेसलिंग करते थे.