इस समय भारतीय अंजू काफी सुर्खियों में है, जो अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची है.
खबर आई है कि अंजू अब इस्लाम कुबूल कर फातिमा बन गई और नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है
बता दें कि अब तक अंजू अकेली भारतीय लड़की नहीं है, जो पाकिस्तान की दुल्हनियां बनी है
पाकिस्तान के शोएब मलिक और जहीर अब्बास समेत ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी की है
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज जहीर अब्बास ने 1988 में रीता लूथरा से निकाह किया था. रीता इसके बाद समीना बन गईं.
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का निकाह 2010 में हुआ था. उनका एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है.
तेज गेंदबाज हसन अली ने 2019 में शामिया आरजू से शादी की थी. शामिया का घर हरियाणा के नूह जिले में है.
मोहसिन खान ने 1983 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी, जो ज्यादा समय नहीं चली और तलाक हो गया.
पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान के बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान से अफेयर के खूब चर्चे रहे थे.
वसीम अकरम और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बीच भी अफेयर की खबरें चलीं, पर दोनों ने इसे कन्फर्म नहीं किया.