जहीर अब्बास ने साल 1988 में रीता लूथरा से शादी की थी. शादी के बाद रीता ने अपना नाम बदल कर समीना अब्बास कर लिया था.
PIC: Twitterशोएब मलिक और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की शादी साल 2010 में हुई थी. शोएब और सानिया के तलाक की खबरें मीडिया में चल रही हैं.
तेज गेंदबाज हसन अली ने साल 2019 में शामिया आरजू के साथ दुबई में शादी की थी. शामिया का घर हरियाणा के नूह जिले के चंदेनी गांव में है.
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हसन अली की वाइफ को ट्रोल किया गया था.
मोहसिन खान ने बॉलीवुड अदाकारा रीना रॉय से शादी की थी. 1983 में हुई यह शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए थे.
1980 के आसपास पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान के दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान से अफेयर के चर्चे थे.
2008-09 में वसीम अकरम और अभिनेत्री सुष्मिता सेन को लेकर भी अटकलें लग रही थी. हालांकि दोनों ने इस बात को कन्फर्म नहीं किया था.