क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई मौके आए जब मैदानी अंपायर ने गलत निर्णय दिए है. लेकिन कभी कभार ही ऐसा देखने को मिलता है जब तीसरे अंपयार से भी बड़ी चूक हुई हो.
बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मैच में भी तीसरे अंपायर जेरार्ड अबूड ने बड़ी चूक कर दी.
दरअसल थर्ड अंपायर ने एक मौके पर गलती से नॉटआउट के बजाय आउट का बटन प्रेस कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वाकया सिडनी सिक्सर्स की पारी के तीसरे ओवर में हुआ. इमाद वसीम के उस ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स विंस ने सामने की ओर शॉट खेला. गेंद सीधे गेंदबाज के हाथ से लगकर विकेट्स पर जा लगी.
फील्डिंग टीम की ओर से रन-आउट की अपील की गई जिसके बाद मामला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा. रिप्ले में साफ दिखा कि जोश फिलिप नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अपने क्रीज में सुरक्षित पहुंच चुके हैं.
ऐसे तीसरे अंपायर के फैसले से सब हैरान रह गए. उधर मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को रुकने के लिए कहा. जल्द ही तीसरे अंपायर को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फैसला पलट दिया.
मुकाबले की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने चार विकेट पर 156 रन बनाए थे. जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 11 गेंद बाकी रहते सात विकेट से मैच जीत लिया.