WTC फाइनल में सेलेक्ट ना होने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
WTC फाइनल के लिए इंजर्ड केएल राहुल की जगह टीम में ईशान किशन का सेलेक्शन हुआ है.
संभावना है कि ईशान किशन को 7 जून से लंदन के ओवल में होने वाले इस मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का एक ट्वीट चर्चा में हैं.
साहा ने इस ट्वीट में लिखा- पॉजिटिव रहिए, खूब मेहनत करिए और अपनी जर्नी को इंजॉय करिए.
साहा के इस ट्वीट पर शख्स ने लिखा, 3-डी चश्मा ऑर्डर किया है ताकि टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का पार्ट 2 देखा जा सके.
वहीं कई लोगों ने साहा के सेलेक्शन ना होने पर हैरानी जताई. कुछ यूजर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज का सपोर्ट भी किया.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे साहा ने 11 मैचों में 273 रन बनाए हैं.
वहीं ईशान किशन ने 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं. एक और विकेटकीपर संजू सैमसन के बल्ले से 11 मैचों में 308 रन बने हैं.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप