Aajtak.in/Sports
भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से पटखनी दी. इस तरह उसने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
रोहित शर्मा एंड कंपनी एक समय 213 रन बनाकर संकट में फंसी हुई नजर आ रही थी.
लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 172 रनों पर समेटकर विजय पताका लहरा दी.
इसी बीच केएल राहुल ने एक वीडियो में टीम इंडिया में हुई अचानक एंट्री और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की कहानी बताई है.
राहुल ने कहा, "टॉस से पांच मिनट पहले, राहुल भाई (द्रविड़) ने मुझसे कहा कि आपको खेलना पड़ सकता है क्योंकि श्रेयस (अय्यर) की पीठ में ऐंठन है,".
इसके बाद अपने कमबैक मैच में केएल राहुल ने छठा शतक ठोक दिया. राहुल ने कहा वो तो यह सोचकर गए थे मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) पानी पिलाएंगे.
राहुल ने कहा "आखिरी समय में, हमारे मैनेजर को मेरा सामान लेने के लिए होटल की ओर भागना पड़ा."
लोकेश राहुल ने कहा, "मेरे करियर में अजीब चीजें हुई हैं, यह पहली बार नहीं है, ऐसा पहले भी हुआ है. मुझे पता है कि कब क्या करना है?
दरअसल, राहुल का इशारा 2016 के एक आईपीएल मैच की ओर था, गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में टॉस के समय राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में नहीं थे.
लेकिन, फिर अचानक RCB के खिलाड़ी मनदीप सिंह इंजर्ड हो गए, इसके बाद विराट कोहली ने तब गुजरात लायंस के कप्तान रहे सुरेश रैना से इस बदलाव के बारे में पूछा था.
इसके बाद राहुल ने चौथे नंबर पर उतरकर 35 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. विराट ने उस मैच में 100 रनों की पारी खेली थी.