भारत ने पहली बार जीता बैडमिंटन थॉमस कप
भारत थॉमस कप जीतने वाला महज छठा देश है
फाइनल में 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया
भारत ने 13वीं बार टूर्नामेंट खेलते हुए पहला खिताब जीता
भारत का बेस्ट प्रदर्शन 1979 में रहा था. तब सेमीफाइनल खेले थे
1952 और 1955 में भी भारत अंतिम राउंड तक पहुंचा था
2014, 2016, 2018 में भारत नॉकआउट तक भी नहीं पहुंचा था
फाइनल में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्स मैच जीते
डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी जीते