23 NOV 2024
तिलक वर्मा ने लगातार तीसरा टी20 शतक लगाकर महारिकॉर्ड बना दिया है.
All Photo Credit: AP, Getty, AFP
दरअसल, तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने राजकोट में आज (23 नवंबर) मेघालय के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में 67 गेंदों पर 151 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.
वहीं तिलक वर्मा 2022 में किरण नवगिरे के नाबाद 162 रन के बाद टी20 में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं.
22 वर्षीय तिलक साउथ अफ्रीका में लगातार शतक जड़ने के बाद घरेलू टी20 कंपटीशन SMAT (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) में खेलने उतरे थे.
तिलक ने अफ्रीकी दौरे पर T20 सीरीज में सेंचुरियन में नाबाद 107 और जोहानिसबर्ग में नाबाद 120 रन बनाए थे.
हैदराबाद के लिए अपनी पारी के साथ वह टी20 में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए.
किरण नवगिरे जो अब महाराष्ट्र के लिए खेलती हैं, उन्होंने 2022 में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नागालैंड के लिए खेलते हुए नाबाद 162 रन बनाए थे.
अब तिलक 2022 में किरण नवगिरे के नाबाद 162 रन के बाद टी20 में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं.
तिलक ने मेघालय के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और पहले ओवर में आउट होने के बाद 225.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
तिलक ने पारी के दौरान आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 14 चौके और 10 छक्के लगाए.
तिलक के 151 रनों की रिकॉर्ड पारी ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड (147) भी ध्वस्त किया, जो टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे.
अय्यर ने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ इंदौर में यह पारी खेली थी.
वहीं टी20 में ओवरऑल सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
उन्होंने IPL 2013 में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की ओर से पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ 66 गेंदों में 175 नाबाद रन बनाए थे.