26 Jan 2025
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें 2-0 से बढ़त भी बना ली है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे.
तिलक ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. एक समय भारतीय टीम 126 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे.
तब बैटिंग के लिए अर्शदीप सिंह आए. 5 ओवर में 40 रन चाहिए थे और 3 विकेट बाकी थे. तब तिलक वर्मा ने अर्शदीप से संभलकर खेलने के लिए कहा था.
मगर अर्शदीप ने आखिरी ओवर्स में तिलक से कहा कि मैं मारूंगा मुझे स्ट्राइक दो. इसका खुलासा खुद तिलक ने ही मैच जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में किया.
तिलक ने कहा- मुझ पर काफी दबाव था. अर्शदीप कह रहा था कि मैं मारूंगा. मुझे सिंगल लेकर स्ट्राइक दो. तब मैंने सोचा कि इस विकेट पर आर्चर आपको आउट नहीं कर सकते.
'इस विकेट पर आदिल राशिद आउट कर सकते हैं क्योंकि उनकी गेंद काफी हिल रही थी. मुझे पता था कि अर्शदीप स्पिनर को मारने की कोशिश करेगा. मैंने उससे कहा, नहीं भाई.'
तिलक ने कहा- अगर अर्शदीप खेलना चाहता है तो उसे आर्चर का सामना करना चाहिए. उसने कहा कि वह आर्चर को नहीं खेलेगा. इसलिए मैंने कहा कि ठीक है मैं खेलूंगा.
'मैंने उससे कहा कि वह डिफेंस को लेकर तैयार रहे. बाउंसर मिले या न मिले बस उसे रोक लेना. अगर बाउंसर फेंके तो झुक जाना. इसलिए मुझे पता नहीं कि उसने क्या किया.'
'उसने कहा, अगर मुझे बाउंसर मिली तो मैं ऊपर से मार दूंगा. उसने काफी बातें कही. लेकिन जो कुछ हुआ हो मुझे खुशी है कि उसने आर्चर को बाउंड्री लगाई.'